81 साल पहले 1939 में शुरू हुए शहर के सबसे पुराने सिनेमाघर पर आज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। पुराने शहर की पहचान लक्ष्मी टॉकीज को जिला प्रशासन ने इसी साल 8 जनवरी को सील किया था। प्रशासन ने टॉकीज सील करने के बाद कब्जा नगर निगम को सौंप दिया था। सोमवार दोपहर इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई, जो लगभग तीन-चार दिन चलेगी।
राजधानी का सबसे पुराना सिनेमाघर लक्ष्मी टॉकीज जमींदोज, 81 साल के फिल्मी सफर का 'दि एंड'