इंदौर. मंगलवार रात चोरों ने तीन अलग-अलग क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। काछी मोहल्ला में चोरों ने एक आयुर्वेदिक दवाखाने को निशाना बनाते हुए यहां से ढाई लाख रुपए नकदी ले गए। वहीं, अंबेडकर नगर में सूने मकान का ताला चटकाकर चोर 38 हजार रुपए नकदी ले गए। इसी प्रकार, लसूड़िया मोरी में एक गोदाम से दो लाख से ज्यादा का माल लेकर फरार हो गए। पुलिस तीनों ही मामलों में जांच कर रही है।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार, चोरी की वारदात काछी मोहल्ला निवासी चंडी प्रसाद त्रिवेदी के क्लीनिक पर हुई। उनका कुशवाह राम मंदिर से लगा हुआ आयुर्वेदिक दवाखाना है। त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार रात चाेर दुकान का मेन गेट तोड़कर घुसे और यहां रखे ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दुकान में रखी 10-10 रुपए की गड्डी को उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया। सुबह 8 बजे जब दवाखाने पर पहुंचा तो गेट टूटा देख अनहोनी का अंदेशा हुआ, भीतर जाकर देखा तो रुपए गायब थे। जबकि पूरा सामान व्यवस्थित था। त्रिवेदी ने बताया कि जो रुपए चाेर ले गए हैं, वे इनकम टैक्स भरने के लिए उन्होंने जोड़कर रखे हुए थे।
केस-2: घर से 38 हजार रुपए की चोरी
चोरी की दूसरी घटना अंबेडकर नगर निवासी हर्ष पिता राजेश जैन के यहां हुई। हर्ष परिवार के साथ कुछ काम से बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान का ताला चटका दिया। चोर घर से 38 हजार रुपए नकद ले गए। इसी प्रकार लसूड़िया मोरी निवासी सोनू पिता मयाराम मंडलोई ने बताया कि उसका क्षेत्र में ही गोदाम है। चोर मंगलवार रात ताला चटकाकर दो लाख रुपए से ज्यादा का माल ले गए।